भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में जारी है 115 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया, कैंडिडेट्स रखें ये ध्यान

By: RajeshM Sat, 06 Jan 2024 5:42:09

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में जारी है 115 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया, कैंडिडेट्स रखें ये ध्यान

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं वे BEL की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में कुल 115 पदों को भरा जाना है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हुई और 15 जनवरी को समाप्त होगी। ऑनलाइन परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकती है।

ये है वेकेंसी डिटेल

मैकेनिकल इंजीनियरिंग : 30 पद
कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग : 15 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन, कम्यूनिकेशन, टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग : 30 पद
सिविल इंजीनियरिंग : 20 पद
मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस : 20 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को 31/12/2020 को या उसके बाद एआईसीटीई या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उपरोक्त शाखाओं में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

सामान्य/ईडब्ल्यूएस के लिए 01/01/2024 को अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए ऊपरी आयु में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवार के लिए 3 वर्ष की छूट।

ये है चयन प्रक्रिया

चयन बीईएल गाजियाबाद द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त नंबरों के प्रतिशत की योग्यता के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा अस्थायी रूप से फरवरी 2024 के पहले सप्ताह में बीईएल गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए उनके पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाएगा। सलेक्ट होने पर मंथली स्टाइपेंड 12500 रुपए दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- आधिकारिक वेबसाइटhttps://nats.education.gov.in/पर जाएं।
- फिर रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें।
- अपना मूल विवरण दर्ज करें
- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें।
- "लागू करें" लिंक पर क्लिक करें। फिर अधिक विवरण भरें
- भरे गए विवरणों का पूर्वावलोकन करें और अंतिम सबमिट बटन पर क्लिक करके इसकी पुष्टि करें।
- अंत में डाउनलोड करें या प्रिंटआउट निकालें।

ये भी पढ़े :

# UPPBPB : सब इंस्पेक्टर के 921 पदों पर होगी भर्ती, उम्मीदवार आवेदन के लिए हो जाएं तैयार

# गाजर-मूली के जोड़ से बनता है शानदार अचार, पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी है मददगार #Recipe

# रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में तैनात सुरक्षाकर्मी नहीं कर पाएंगे स्मार्ट मोबाइल फोन का इस्तेमाल

# अपने विदाई मैच में इन रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहे डेविड वॉर्नर, रचा इतिहास

# वर्ष 2023 में जम्मू-कश्मीर आए दो करोड़ पर्यटक, टूटा 77 साल का रिकॉर्ड: रिपोर्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com